Menu
blogid : 14516 postid : 788807

मंगल मिशन

saanjh aai
saanjh aai
  • 70 Posts
  • 135 Comments

२४/९ २०१४
आज हमने इतिहास रचा है ! हमारे देश के विज्ञानिकों ने वो किया है जो हमसे पहले कोई नहीं कर सका !
हम पहली ही बार में मंगल की कक्षा में प्रक्षेपित हो गए !
मैं सबसे सस्ता भी हूँ ,मेरी लागत और देशो से बहुत काम है यूं समझो वाली वुड की एक पिक्चर जितनी लागत है मेरी !
आज दुनिया मान गयी है हमारे वैज्ञानिक जो मौन तपस्वी की तरह है वो कुछ भी कर सकतें है !
अभी बहुत काम होने हैं ,मंगल पर अगर मीथेन मिला तोह समझो मैं जीवन हूँ !
मुझ पर एक दिन सुन्दर घर बनेगें ,हो सकता है आसानी से लोग मुझे देखने के
लिए आ सके !
हो सकता है मैं हर भारतवासी के लिए मंगल बनू कोई मुझसे डरे न ,क्रूर न समझे ,भरम न करे !
मुझमे तमाम उम्मीदे है !
आज का उत्सव मना लो आगे भी मौका मिलेगा !
आज की तारीख याद रखना ताकि तुम आने वाली पीढ़ी को मेरा प्रथम मिलन बयान कर सको !
सबका मंगल हो ,

शकुन्तला मिश्रा –

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh